Monday, September 25, 2023

गायत्री परिवार का जनपदीय कार्यकर्ता गोष्ठी एक अक्तूबर को


महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर होगा कार्यक्रम
बलिया। शांतिकुंज हरिद्वार में सक्रिय कार्यकर्ता शिविर में बंदनीया माता जी के जनशताब्दी वर्ष में कार्यक्रम के अंतर्गत बलिया जनपद में 950 ग्राम सभा के घर-घर में गायत्री माता- यज्ञ भगवान को प्रतिष्ठित करना व गायत्री शक्तिपीठ प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव जन जागरण सम्मेलन 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ (दिनांक 1 से 5 जनवरी 2024 तक) को सफल बनाने हेतु अभियान प्रारंभ करने के उद्देश्य से गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया द्वारा जनपदीय कार्यकर्ता गोष्ठी का आयोजन किया गया है।

उक्त कार्यक्रम एक अक्तूबर दिन रविवार को गायत्री शक्तिपीठ, महावीर घाट गंगा जी मार्ग, बलिया पर पूर्वाह्न दस बजे से होगा। उक्त जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ बलिया के संयोजक विजेंद्र नाथ चौबे  ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के विद्वान आचार्यो द्वारा, प्रान्तिय कार्यक्रम झांसी व सुल्तानपुर में भागीदारी तथा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पर भी चर्चा होगी।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...