Monday, September 25, 2023

सपा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव यशपाल सिंह का हुआ स्वागत

नामित किए जाने पर पार्टी के पदाधिकारियों ने व्यक्त किया प्रसन्नता
बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जनपद बलिया के तीन बार पार्टी अध्यक्ष रहे वरिष्ठ नेता यशपाल सिंह, टी. डी. कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, आद्याशंकर यादव, अकमल नईम खा "मुन्ना", शशिकांत चतुर्वेदी को प्रदेश सचिव नामित किए जाने पर जनपद समाजवादी पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया हैं तथा नवनियुक्त प्रदेश सचिव यशपाल सिंह का फूल माला से स्वागत किया।

  इस अवसर पर उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए यशपाल सिंह ने कहा कि समाजवाद समाज के अंतिम व्यक्ति की बात करता हैं। अखिलेश यादव जी समाजवादी विचारधार की उम्मीद हैं देश के युवा, किसान, गरीब और छात्र अखिलेश यादव जी के तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही हैं। मेरे ऊपर राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व ने जो विश्वास जताया हैं उसपर शतप्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
     
इस अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/ प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" रणवीर सिंह सेंगर, धनंजय सिंह विजन, दीवान सिंह, अमित सिंह, राजेश यादव, राकेश यादव, पिंटू सिंह, अजीत यादव सोनू , ओमप्रकाश यादव, छोटू यादव आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...