Friday, August 25, 2023

नवागत नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी ने संभाला अपना कार्यभार


वार्ता के दौरान बताई अपनी प्राथमिकता
बलिया। नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी ने जिले में गुरुवार को पूर्वान्ह में अपना कार्यभार ग्रहण किया। 

उल्लेखनीय है कि श्री द्विवेदी  2015 बैच के पीसीएस है। वे झांसी जिले के मौवाली तहसील में एसडीएम के पद पर कार्यरत था। वे प्रयागराज जिले के सुराव तहसील के मूल निवासी है। उन्होंने कहा कि शासन के मानसा के अनुरूप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की मार्गदर्शन में जो भी कार्य होंगे उसको गुणवर्तापूर्वक किए जाएंगे। मेरी पहली प्राथमिकता है कि लोग कानून पर विश्वास रखें और शांति व्यवस्था बनाए रखें, कानून को हाथ में लेने वालों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...