Tuesday, August 29, 2023

सोने-चांदी की राखियों की बढ़ रही डिमांड


सराफा बाजार में राखी खरीदने उमड़ रही भीड़
बलिया। शहर के बनारसी कटरा ओक्डेनगंज मे उन्नति ज्वेलर्स पर लोग सोने चांदी की राखी की खरीदारी कर रहे है। 

इस साल  ज्यादा चांदी की राखी बाजारों में बिक रही है। क्योंकि महिलाओं का कहना है कि हम लोग एक राखी खरीदने जाते हैं तो 200₹ से 300₹ की कीमत लगता है। हम लोगों ने सोचा कि क्यों ना 500₹ से लेकर 1000₹ के  अंतर्गत चांदी की ही राखी बन जाए जो काफी दिनों तक भाइयों के कलाई में रहेगा और यह यादगार भी रहेगा। क्योंकि यह त्यौहार भाई बहनों का प्रेम कई वर्षों तक बना रहे। इसलिए हम लोग इसे धूमधाम से और भाइयों को मिठाई खिलाकर खुशी मना कर इस त्यौहार को मानते हैं। तो वही उन्नति ज्वेलर्स के प्रोपराइटर बच्चा बाबू ने बताया कि हम इस पावन त्यौहार पर बहनों के लिए विशेष दिया है। साथ ही गरीब बहनों के लिए निः शुल्क भी व्यवस्थाएं हैं।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...