बाल संस्कार केंद्र, स्वास्थ्य जागरण केन्द्र व विधि परामर्श केंद्र का हुआ शुभारंभ
बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के सेवा विभाग के दिशा निर्देशन में संचालित व दीनदयाल शाखा द्वारा पालित शाखा क्षेत्र के अंतर्गत निधरिया ग्राम में तीन केंद्रों यथा श्री लछिराम बाबा बाल संस्कार केंद्र, श्री लछिराम बाबा स्वास्थ्य जागरण केंद्र व श्री लछिराम बाबा विधि परामर्श केंद्र का गोरक्षप्रान्त के प्रांत कार्यवाह सुरेश शुक्ला व बलिया जिले के सह जिला संघचालक डॉ. विनोद जी द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर गायत्री मंत्र के सस्वर पाठ के साथ शुभारम्भ किया गया।
ज्ञात हो कि सेवा विभाग/सेवा भारती द्वारा संचालित बाल संस्कार केंद्र द्वारा जहाँ सेवा बस्ती के बालकों, बालिकाओं के शिक्षण के साथ उनमें संस्कार भाव का जागरण हो इस बात का ध्यान रखा जाता है, वहीं स्वास्थ्य जागरण केंद्र द्वारा क्षेत्र के लोगों का योग्य चिकित्सक द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व निःशुल्क दवा दी जाती है तथा विधि परामर्श केंद्र द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा क्षेत्र के लोगों के कानूनी समस्याओं का निःशुल्क निदान किया जाता है।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रान्त कार्यवाह सुरेश शुक्ला जी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना काल से ही सामाजिक समरसता को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करता चला आ रहा है। संघ निर्वाध गति से अपने निश्चित उद्देश्य को लेकर निश्चित गति से अनवरत चलता आ रहा है। संघ शाखाओं के माध्यम से उच्च कोटि के स्वयसवकों का निर्माण करता है। उन्होंने आगे बताया कि संघ विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज सेवा करता रहा है। इसी में से एक सेवा विभाग भी है जो अपने विभिन्न प्रकार के सेवा प्रकल्पों के माध्यम से सेवाकार्य करता है। उन्होंने आगे बताया कि सेवा विभाग /सेवा भारती के कार्यकर्ता पिछड़ी बस्तियों व समाज में तो कार्य करते ही हैं, साथ ही उसके साथ समाज में कोई आपदा आती है तो उस समय भी समिति के कार्यकर्ता सेवा के कार्य में तत्पर रहते हैं।
आज अपने उसी सेवा के क्रम में बलिया के सेवा विभाग द्वारा निधरिया ग्राम में बाल संस्कार केंद्र, स्वास्थ्य जागरण केन्द्र व विधि परामर्श केंद्र की आज शुरुवात की गई है। उन्होंने आगे बताया कि जहां इस संस्कार केन्द्र के माध्यम से बालकों का उनके शिक्षा के साथ उनमें संस्कार का भाव भी जागृत हो इसका ध्यान रखा जाता है। वहीं स्वास्थ्य जागरण केन्द्र के माध्यम से व्यक्तियों के अच्छे स्वास्थ्य के साथ निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श व निःशुल्क दवा की उपलब्धता कराई जाती है। तथा विधि परामर्श केंद्र के माध्यम से लोगों को उनके कानूनी समस्याओं का निःशुल्क निवारण किया जाता है।
इस अवसर पर बलिया जिले के सह जिला संघचालक डॉ. विनोद सिंह ने उपस्थित बालकों व लोगों को भारतीय संस्कृति की कहानी सुनाकर बच्चों में अच्छे संस्कार की उत्पत्ति हो, इस विषय पर प्रकाश डाला और बताया की बच्चों में संस्कार रोपण के लिए बाल्यावस्था सबसे उपयुक्त आयु है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी शाखाओं के माध्यम से ही युवकों व बच्चों में संस्कार रोपण करता है। उन्होंने केंद्र के सफल संचालन हेतु सभी को अपना आशिवर्चन प्रदान किया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में निधरिया निवासी उमेश जी 'बली' ने इन केंद्रों के समुचित संचालन हेतु भरपूर सहयोग की बात कही व उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा उपस्थित 30 बच्चों को कॉपी, कलम, पेंसिल व प्रसाद प्रदान की गई जिसको पाकर सभी के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे।
इस कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यवाह श्री हरनाम ने किया तथा विषय प्रस्तावना डॉ. संतोष तिवारी द्वारा किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम की सभी प्रकार की व्यवस्था व सहायता निधरिया निवासी रविन्द्र प्रसाद द्वारा किया गया था। ज्ञात हो कि श्री लछिराम बाबा बाल संस्कार केन्द्र की संचालिका सन्ध्या, श्री लछिराम बाबा स्वास्थ्य जागरण केन्द्र के संचालक बलिया के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विनय कुमार सिंह व श्री लछिराम बाबा विधि परामर्श केन्द्र के संचालक बलिया के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह जी हैं।
इस अवसर पर उपरोक्त बंधूओं के साथ जिला प्रचारक विशाल, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख सत्यव्रत, जिला सम्पर्क प्रमुख अनिल सिंह, जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन, नगर प्रचारक अविनाश, नगर सम्पर्क प्रमुख संतोष, सेवा भारती के प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण उपाध्याय, जिला मंत्री अजय गुप्ता, शाखा कार्यवाह पंचानन सिंह, मुख्य शिक्षक सतेंद्र, शाखा सेवा कार्यकर्ता दिवाकर दुबे, शमशेर बहादुर सिंह, राजेश सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव, के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन द्वारा दिया गया।
No comments:
Post a Comment