Tuesday, August 29, 2023

आठ दुकानों से लिये मिठाइयों के 9 नमूने


रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर जांच अभियान तेज
बलिया। रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए सहायक आयुक्त द्वितीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन वेद प्रकाश मिश्र के निर्देशन में मिठाइयों में मिलावटखोरी को रोकने के लिए अभियान और तेज हो गया है। अभियान के तहत मंगलवार को जांच टीम ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग आठ दुकानों से संदिग्ध मिठाइयों के नव नमूने लिये।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय के नेतृत्व में  खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव, अनिल कुमार यादव व राकेश कुमार यादव की जांच टीम  सँवरा, रसड़ा, नगरा व सिकन्दरपुर के बाजारों में पहुंची। टीम अलग अलग कुल आठ दुकानों पर पहुंची सभी मिठाइयों को परखा। संदिग्ध प्रतीत हो रही 9 मिठाइयों के नमूनों को जांच के संग्रहित किया गया।  

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राय ने बताया संदिग्ध नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...