Saturday, July 29, 2023

जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने प्रस्तुत की प्रगति एवं कार्य योजना


गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजनों की महत्वपूर्ण गोष्ठी संपन्न
बलिया। जनपद के गायत्री परिवार के सभी वरिष्ठ परिजनों की आवश्यक गोष्ठी शुक्रवार को महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर शांतिकुंज प्रतिनिधि जोन समन्वयक वाराणसी मानसिंह वर्मा एवं उपजोन समन्वयक वाराणसी रामजीत पांडेय की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें लगभग 300 भाई बहन उपस्थित थे।
गोष्ठी में उपजोन समन्वयक मऊ प्रमोद राय ने दिनांक 3 एवं 4 जून 2023 को जोनल कार्यशाला वाराणसी में बलिया जनपद द्वारा लिए गए संकल्पों पर बिंदुवार चर्चा की। साथ ही इस संकल्प को निश्चित समयावधि में पूर्ण करने के लिए भाव भरी अपील किया।
गोष्ठी के मध्य में शांतिकुंज से उत्तर जोन प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर का लगभग 30 मिनट का संक्षिप्त उद्बोधन ऑनलाइन प्रसारित हुआ जिसको सुनकर लोग भावविभोर हो गए। इसके उपरांत जिलास्तरीय सभी पदाधिकारियों ने अपनी- अपनी प्रगति और कार्य योजना को व्यक्त किया। अंत में गायत्री शक्तिपीठ बलिया के प्रमुख विजेंद्र चौबे जी ने सब का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...