सांढ के आतंक से आम जनता में बना भय एवं आतंक का माहौल
चिलकहर (बलिया)। रसड़ा कोतवाली अन्तर्गत ग्राम संवरा में के आसपास इलाके में छुटा जर्सी साढ के आतंक से आम जनता में भय एवं आतंक का माहौल बना हुआ है। यदाकदा घुमते हुए साढ जिधर से निकलता है उधर भगदड़ मच जाती है।
संवरा पाण्डेयपुर सीमा में स्थित सुनील कुमार इण्टर कालेज संवरा के पास नहर के किनारे रहने वाला सांढ परसो धान की रोपाई करने गये खखनू चौहान को दौड़ा लिया जो भाग कर किसी तरह भाग कर पेड पर चढ अपनी जान बचाया था। यह मरखाहा साढ दो तीन घंटा उसी पेड के चारों तरफ घुमता रहा,भीड़ इकट्ठा होने पर हो हल्ला करने पर खेतों में चला गया।
चन्द्र शेखर बाबा केशव महा विद्यालय के प्रबंधक सुधीर कुमार पाण्डेय ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि इस मरखाहा साढ को पकडवाने की व्यवस्था की जाय अन्यथा किसी दिन स्कूल के बच्चों के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है।
रिपोर्ट: गोपीनाथ चौबे
No comments:
Post a Comment