Monday, July 31, 2023

पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रसड़ा को किया सम्मानित


संयुक्त व्यापार समिति रसड़ा द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम
रसड़ा (बलिया)। संयुक्त व्यापार समिति रसड़ा के संरक्षक सुरेश चन्द एवं महामंत्री विनोद के नेतृत्व में नगर के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा मोहम्मद फ़हीम कुरैशी के साथ ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रसड़ा प्रवीण कुमार सिंह का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम् तथा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 
संरक्षक सुरेश चन्द ने कहा कि जिस प्रकार पुलिस क्षेत्राधिकारी के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने मुहर्रम सहित सभी पर्वो को सकुशल संपन्न कराया है उसके लिए, पुलिस प्रशासन बधाई और सम्मान की पात्र है।इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य सर्व श्री गोपाल जी, मतलूब अहमद, दीनदयाल शर्मा, जमशेद आलम, मुख्तार अहमद, नसीर अहमद, अनिल कुमार गुप्त,‌ मिडिया प्रभारी अखिलेश सैनी, कृष्ण कुमार गुप्त, उमाशंकर गुप्त आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: लल्लन बागी

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...