Sunday, July 23, 2023

बलिया कोतवाली पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार

कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद
बलिया। थाना कोतवाली बलिया पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बलिया एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर एस.एन वैभव पाण्डेय व राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है।  
 
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 23.07.2023 दिन रविवार को उ0नि0 रमाशंकर सिंह मय फोर्स के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित/वारण्टी/अभियुक्त/संदिग्ध वाहन में जनेश्वर मिश्र सेतु  के दक्षिणी छोर पर मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल को लेकर बिहार जाने वाला है। इस सूचना पर सघनता से वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त इम्तियाज साह पुत्र जहीर साह निवासी सरियांव थाना नगरा जनपद बलिया उम्र 20 वर्ष को चोरी की एक अदद स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल के साथ जनेश्वर मिश्र सेतु के दक्षिणी छोर से समय सुबह 10.45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। बरामद मो0सा0 पर UP60 AB 2240 अंकित नम्बर जिसे चालान एप से चेक किया गया तो तो चेचिस नं. MBLHA10CGGHB34681, इजन नं. HA10 ERGHB94754 जो गोपाल जी उक्त लालचन्द खेमपुर नगरा बलिया प्रदर्शित है जबकि वाहन की चेचिस नं. एप पर चेक किया गया MBLHA10A3E HA04647 इ0नं0 HA10ELEHA31922 को चेक करने पर वास्तविक रजिस्ट्रेशन नं. UP54 Q 4906 वाहन स्वामी सुनिल यादव पुत्र राम नरायण यादव सा0 मीरपुर मझउंआ थाना रामपुर बेदौली जनपद मऊ पाया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है।   

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 388/2023 धारा 411/420/467/ 468/471/413/414 ipc भादवि0 थाना कोतवाली बलिया ।

अनावरित अभियोग-
मु0अ0सं0 102/23 धारा 379 ipc थाना भीमपुरा जनपद बलिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
इम्तियाज साह पुत्र जहीर साह साकिन निवासी थाना नगरा जनपद बलिया

बरामदगी विवरण-
चोरी की एक अदद मोटर साइकिल ।
 
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री रमाशंकर सिंह थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
2. आरक्षी शशिभूषण थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
3. आरक्षी अभय प्रताप पटेल थाना कोतवाली जनपद बलिया l।
4. आरक्षी अमरान अली थाना कोतवाली जनपद बलिया।
5. का. अरूण कुमार थाना कोतवाली जनपद बलिया।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...