Friday, June 23, 2023

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत निकाली गयी जन जागरुकता रैली

सिकंदरपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान
सिकंदरपुर (बलिया)। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत देश में 12 से 26 जून तक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनपद के नागरिकों से नशा न करने व नशा त्यागने की अपील कर युवाओं को मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी जा रही है।  

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन में शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा के नेतृत्व में सिकंदरपुर कस्बा में नशा मुक्त भारत अभियान के संबंध में जन जागरुकता रैली निकाली गयी । नशा मुक्ति टीम द्वारा कस्बा क्षेत्र के दुकानदारों को नशा के दुष्प्रभाव को समझाया गया व उनके दुकानों में मिलने वाली नशा की सामग्री को हटाने के लिए कहा गया। इसके साथ ही क्षेत्र के युवाओं से नशा त्यागने की अपील करते हुये नशा मुक्त अभियान को सफल बनाए जाने का आह्वान किया गया।

क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर द्वारा युवाओं को जागरुक करते हुए बताया गया कि आज की युवा पीढ़ी शराब, तंबाकू उत्पाद, चरस, अफीम सहित अन्य नशीले पदार्थो आदि का इस्तेमाल कर रही है। नशे की लत युवाओं को पथभ्रष्ट कर रही है। नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान करता है बल्कि उसके परिवार को भी पतन की ओर धकेल देता है। समाज में अपराध की मुख्य वजह नशा ही माना गया है। 

इस मौके पर नायब तहसीलदार रजनीश कुमार सिंह, कस्बा सिकंदरपुर चौकी प्रभारी रवीन्द्र कुमार पटेल, अन्य कर्मचारीगण व समाजसेवी रजनीश कुमार श्रीवास्तव, इमरान खान, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...