Tuesday, June 20, 2023

योग दिवस पर अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव शिविर

महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर चल रहा योग महोत्सव शिविर
बलिया। गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया पर योग ( सप्ताह) शिविर का आयोजन दिनाँक 15 जून से तक प्रातः 7 बजे से किया जा रहा है। 

उक्त जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ बलिया के प्रमुख विजेंद्र नाथ चौबे ने 21 जून दिन बुधवार को योग दिवस पर सभी आत्मीय भाइयों, माताओं एवं बहनों से निवेदन किया है कि शिविर में परिवार के साथ सहभागिता करें और शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...