Friday, June 30, 2023

एक जुलाई को मनाया जाएगा अखिलेश यादव का जन्मदिन


पार्टी कार्यालय पर मनाया जाएगा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन
बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी आंदोलन के उम्मीद अखिलेश यादव जी का 50वा जन्मदिन एक जुलाई दिन शनिवार को समाजवादी पार्टी बलिया के जिला कार्यालय पर 10 बजे दिन में मनाया जाएगा।

उक्त जनकारी सपा नेता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" प्रेस को देते हुए पार्टी के समस्त साथियों से इस मौके पर उपस्थित होने का आग्रह किया हैं।

No comments:

Post a Comment

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जरूरी है हेलमेट पर ब्लड ग्रुप लिखना

99 बार के रक्तदाता राजेश कुमार गुप्ता के इस पहल को सभी सराह रहे वाराणासी। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति के संस्थापक सचिव ए...