Sunday, June 25, 2023

रोटरी क्लब ईस्ट को मिला मंडलीय पुरस्कार


सामाजिक सेवा क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए मिला सम्मान
वाराणासी। रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट द्वारा सामाजिक सेवा क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए प्रयागराज में सम्पन्न पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न 12 क्षेत्रों में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. अनिल अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया।

 इस अवसर पर रो. रत्ना बागची, रो. राजेश गुप्ता, रो. प्रभाकर जयसवाल, रो. उमेश मिश्रा तथा क्लब के अध्यक्ष रो. राजू राय उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जरूरी है हेलमेट पर ब्लड ग्रुप लिखना

99 बार के रक्तदाता राजेश कुमार गुप्ता के इस पहल को सभी सराह रहे वाराणासी। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति के संस्थापक सचिव ए...