Wednesday, June 28, 2023

मुक्ति गारमेंट फ्रेंचाइजी का पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन


मेंस के सभी कपड़े व बच्चों के कपड़े है उपलब्ध
बलिया। शहर के विष्णुपुर रेलवे स्टेशन के समीप मुक्ति गारमेंट की फ्रेंचाइजी का उद्घाटन पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के द्वारा फीता काटकर किया गया। शहर के  सम्मानित लोगो ने तालियों के साथ उद्घाटन का शोभा बढ़ाया।

 प्रोपराइटर अशोक सिंह ने बताया कि आज के दिन उद्घाटन करना शुभ मुहूर्त था और हमारे यहां सारे मेंस के कपड़े व बच्चों के कपड़े उपलब्ध है। इस फ्रेंचाइजी को जनपद में लाना मेरा मकसद था कि लोग वाराणसी, पटना व  अन्य जनपदों में जाकर मुक्ति गारमेंट के कपड़े खरीदते थे। लेकिन हमने जनपद में ही ऐसी सुविधा दिया और इसका खोलने का सारा श्रेय हमारे गार्जियन को जाएगा। इस दौरान ओमप्रकाश सिंह, राकेश सिंह, पंकज सिंह, आशुतोष मिश्रा व दर्जनों ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुख मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जरूरी है हेलमेट पर ब्लड ग्रुप लिखना

99 बार के रक्तदाता राजेश कुमार गुप्ता के इस पहल को सभी सराह रहे वाराणासी। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति के संस्थापक सचिव ए...