Tuesday, June 20, 2023

पकड़ी ग्रामसभा के लोगों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

लगाई गुहार
बलिया। ग्रामसभा पकड़ी के निवासियों द्वारा मंगलवार को जिलाधिकारी बलिया को ज्ञापन सौंपा गया। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पकड़ी तराजपाली अवैध क़ब्ज़ा के ज़मीन पर ग्राम प्रधान द्वारा अन्य व्यक्ति को नवीन परती 42 डिसमील धन उगाही करके ज़बरदस्ती कब्जा करा रहे है। 
इस पर पकड़ी एसएचओ शत्रुधन कुमार द्वारा पैसा लेकर कांति सिंह के पट्टे की ज़मीन में रास्ता निकाल रहे है जबकि जो मुख्य रास्ता है उसको छोड़कर पट्टे की ज़मीन को बीच से बाटा जा रहा है। इसी पर आम जन मानस द्वारा विरोध करनें पर पकड़ी एसएचओ द्वारा आम जन मानस पर लाठी चार्ज कर दिया गया। जिससे जनता आक्रोशित हो गई और मामला तूल पकड़ लिया।
 पकड़ी एसएचओ की ख़िलाफ़ बलिया ज़िलाधिकारी के पास सैकडो की संख्या में पहुँचकर पकड़ी एसएचओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के लिए ज्ञापन दिया गया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...