Thursday, May 25, 2023

एक बाइक पर चार सवार, इन्हें नहीं जिंदगी से प्यार

तेज गति से वाहन चलाना, ट्रिपल राइडिंग जैसी लापरवाही से भी हो रहे हादसे
बलिया। शहर के चितू पांडे के समीप एक बाइक पर चार सवार मियां बीवी दो बच्चों के साथ, रूट के विपरीत जाते देख यातायात स्पेक्टर राकेश कुमार सिंह की नजर पड़ी तो उन्होंने सवार बाइक चालक हो तुरंत रोका और उनसे यह बताया कि क्या आपकी जिंदगी से प्यार नहीं है आप एक बाइक पर चार लोगों की सवारी करा रहे हैं। 

आप दुर्घटना को अंजाम दे रहे हैं और रूट के विपरीत जाकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं जिसको लेकर आपके ऊपर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। और आपके बच्चे आप से क्या सीख रखेंगे आप स्वयं नियम के विरोध जा रहे हैं जिससे कि आने वाले बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। अब आप जब घर से बाहर निकलिए तो बाइक पर केवल दो लोग और रूट के हिसाब से अपने बाइक को चलाएं जिससे कि आप सुरक्षित रहें और यातायात मैं रूट की दिशा सही बनी रहे। बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें और फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...