व्यापारिक समस्याओ से कराया अवगत, मिला आश्वासन
बलिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का शिष्ठ मंडल संगठन के प्रांतीय मंत्री सुनिल "परख" के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर समर बहादुर सिंह वाणिज्य कर विभाग से शुक्रवार को मिला।
इस दौरान प्रांतीय मंत्री सुनिल "परख" ने अधिकारी महोदय को वर्तमान व्यापारिक समस्याओ से अवगत कराया। यह भी बताया कि आप के द्वारा जीएसटी सर्वे व छापेमारी की सूचना से मंदी की मार झेल रहे दुकानदार एवं व्यापारी असमंजस की स्थिति में है। शिष्ठ मण्डल को डिप्टी कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि शासन के मंशा के अनरूप ही कार्यवाही होगी। जो फर्जी फर्म, डमी जीएसटी/ आईटीसी में हेरा फेरी करने वाले फेक कम्पनी/व्यापारियों के लिए सर्वे व छापेमारी की जा रही है। इसमें आम व्यापारी को परेशान होने की कोई बात नही है। इस वार्ता में प्रांतीय मंत्री सुनिल परख, नगर मंत्री संदीप गुप्ता एडवोकेट, रविन्द्र यादव गुड्डू, अरविंद, राजकुमार, ललित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment