एसडीएम रसड़ा सदानंद सरोज ने किया स्थलीय निरीक्षण
नगरा (बलिया)। नवगठित नगर पंचायत के चुनाव संपन्न होने के बाद नए नगर पंचायत कार्यालय बनाने के लिए जमीन का चिन्हांकन की कवायद तेज हो गई। इसे लेकर जमीन का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम रसड़ा सदानंद सरोज ने नगर के पुरानी दुर्गा मंदिर के पास स्थित नगर पंचायत कार्यालय के लिए स्थलीय निरीक्षण किया।
लेखपाल राहुल वर्मा से नगरा स्थित सरकारी जमीनों के नम्बर सहित जमीन की उपलब्धता देखी। 90 प्रतिशत जमीन के नम्बरों पर आबादी तो कुछ पर विवाद होने पर नगरा के दुर्गा मंदिर स्थित जमीन के पैमाइस कर नापी कर नगर पंचायत के लिए चिन्हांकन कराने का आदेश एसडीएम ने दे दिया। मौजूद अधिकारियों से भवन निर्माण के समन्धित जानकारी ली तथा कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर, सुशील राव, अधिशासी अधिकारी प्रमोद गुप्ता, लेखपाल राहुल मौर्य, आशुतोष पाण्डेय, रवीश कुमार, दुर्गेश पाण्डेय, शेलेन्द्र भारद्वाज, आकाश ठाकुर, अम्बिकेश्वर कुमार आदि लोग रहें।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment