Thursday, May 25, 2023

जनता इन्टर कॉलेज, नवानगर के संस्थापक प्रबंधक केशव प्रसाद सिंह की तेरहवीं संपन्न


स्व. सिंह के चित्र पर फूल चढ़ाकर अर्पित किया श्रद्धासुमन
बलिया। जनता इन्टर कॉलेज, नवानगर के संस्थापक प्रबंधक  केशव प्रसाद सिंह की तेरहवीं वृहस्पतिवार को उनके पैतृक गाँव हड़सर में संपन्न हुयी। गत दिनों 96 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया था। वे पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी के घनिष्ठ मित्रों में से एक थे। 

उनके तेरहवीं में उनके तैल चित्र पर फूल चढ़ाकर शोक प्रकट किया गया, जिसमें सलेमपुर सांसद रवीन्द्र कुशवाहा, विधायक सभा कुँवर कुशवाहा, विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिज़वी, एलएलसी चेत नारायण सिंह, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, शिक्षक संघ से रामविलास यादव, के पी सिंह, जयंत, जगत नारायण मिश्रा, अवधेश कुमार सिंह इत्यादि, क्षेत्र एवं गाँव के लोगों के साथ जनता इण्टर कॉलेज परिवार के लोग उपस्थित रहे। उनके तीनो पुत्रों विनोद प्रकाश सिंह, मोहन सिंह एवं आनंद मोहन सिंह मुनन ने सभी का आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...