Sunday, May 28, 2023

बलिया में पांच सौ बहनों ने देखा द केरला स्टोरी फिल्म

विश्व हिन्दू परिषद बलिया के पहल पर हुआ आयोजन
बलिया। विश्व हिंदू परिषद बलिया की पहल पर शहर के शीश महल सिनेमा हॉल के प्रोपराइटर गण से बातचीत के बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 मई को द केरला स्टोरी फिल्म देखने के लिए सैकड़ों महिलाओं में भरपूर उत्साह दिखा। आयोजक मंडली एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मंगल देव चौबे ने बताया कि धन्यवाद ज्ञापित करता हूं सिनेमा हॉल के प्रोपराइटर गण का जिन्होंने कहा तो था 200 लोगों को फ्री में फिल्म दिखाने का लेकिन भीड़ की स्थिति देखने के बाद पूरे हाल को लगभग 500 महिलाओं ने द केरला स्टोरी फिल्म देखा। श्री चौबे ने बताया कि इस फिल्म में किस प्रकार से जिहादी ताकत है हमारी बहन बेटियों को गुमराह कर रही है इसका सुंदर वर्णन किया गया है। बहन बेटियों को यह फिल्म दिखा कर किस प्रकार से उन ताकतों से लड़ना है ऐसा हम सभी का प्रयास है।
 विश्व हिंदू परिषद परिवार ने राम अवतार सरावगी एवं अनुज सरावगी, श्रीमती भारती सिंह जी उपस्थित समस्त गणमान्य लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर सुनील यादव, भानु, अरुण सिंह, मनोज चौबे आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...