Friday, May 26, 2023

वार्षिक परीक्षा में नकल करते पकड़े गए चार परीक्षार्थी

चल रही जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में शुक्रवार (26 मई) को प्रथम पाली में डाॅ. धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में डॉ. प्रवीण पायलट, डाॅ. प्रवीण नाथ यादव, एवं डाॅ. रंजना मल्ल की टीम ने स्वामी नाथ महाविद्यालय, खेजुरी में एक एवं माँ फूला देवी महाविद्यालय, तिलौली, बधुड़ी में  बी. ए. तृतीय वर्ष के तीन विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...