Friday, May 26, 2023

वार्षिक परीक्षा में नकल करते पकड़े गए चार परीक्षार्थी

चल रही जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में शुक्रवार (26 मई) को प्रथम पाली में डाॅ. धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में डॉ. प्रवीण पायलट, डाॅ. प्रवीण नाथ यादव, एवं डाॅ. रंजना मल्ल की टीम ने स्वामी नाथ महाविद्यालय, खेजुरी में एक एवं माँ फूला देवी महाविद्यालय, तिलौली, बधुड़ी में  बी. ए. तृतीय वर्ष के तीन विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...