Friday, May 26, 2023

प्रदेश महासचिव जदयू के ऊपर हुए हमले की रौनियार समाज ने की निंदा


घटना को लेकर अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा ने की प्रेसवार्ता
बलिया। उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा की एक बैठक 26 मई दिन शुक्रवार को शहर के एक प्रसिद्ध होटल में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश महासचिव जयप्रकाश रौनियार ने किया। 

इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के राष्ट्रीय संयोजक राजीव रंजन जी (उर्फ राजू गुप्ता) प्रदेश महासचिव जदयू बिहार सासाराम से डेहरी आन सोन रास्ते मे जमुआर के पास जो जानलेवा हमला दिनांक- 25.05.203 को रात्री सात बजे के करीब किया गया है। उसको पुरा रौनियार समाज निन्दा करता है। तथा बिहार सरकार से यह मांग करता है कि अपराधी को पकड़कर कठोर से कठोर कार्यवाही किया जाय। नही तो हमारा सामाज आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। 

इस बैठक मे बलिराम जी गुप्ता एडवोकेट (सपा नेता), राधेश्याम रौनियार (भाजपा नेता), राहुल गुप्ता (अपना दल एस), विजय गुप्ता (जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल), कन्हैया जी (नगर अध्यक्ष व्यापार मण्डल) आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अमरनाथ रौनियार प्रभारी उoप्रo अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा) नेता कांग्रेस ने किया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...