Monday, May 29, 2023

निकट एवं दूर की वस्तुओं को चित्रित करने का बताया गया तरीका

टाउन इंटर कॉलेज के सभागार में चल रहा ग्रीष्म कालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला
बलिया। ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला शहर के श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के सभागार में प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक चल रहा हैl यह कला प्रशिक्षण राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित किया गया है l प्रशिक्षण के बाद अकादमी द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया जाएगाl अकादमी के निर्देशानुसार प्रशिक्षण में समय- समय पर विषय विशेषज्ञ को बुलाकर व्याख्यान एवं डिमस्ट्रेशन दिये जाने के लिए निर्देशित किया गया हैl
 प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक डॉ. इफ़्तेख़ार खान ने बताया कि आई.आई.टी. पवई, मुंबई से एम. डेज.(मास्टर ऑफ डिजाइन) कर चुके उमैर अहमद ने पेंटिंग के सबसे महत्वपूर्ण भाग पर्सपेक्टिव को अपने व्याख्यान में विस्तार पूर्वक बताएं l उन्होंने कहा कि पेंटिंग में निकट की वस्तु को बड़ा तथा कलर करते समय डार्क एवं लाइट चटख रंगों का प्रयोग करते हैं जबकि दूर के लिए वस्तु की ड्राइंग छोटा और धुंधला रंग भरते हैं l इससे पेंटिंग में निकट एवं दूर का आभास होता है l प्रशिक्षुओं के समक्ष डिमस्ट्रेशन में उमैर अहमद ने विद्यालय भवन के बरामदे एवं दूर सामने दिखाई देते हुए भवन, वृक्षों आदि का संयोजन करते हुए अनुपम कलाकृति बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किएl
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश कुमार सिन्हा ने नवाँकुर  को चित्रकारों के हाथों बनाई पेंटिंग की सराहना किएl अनुग्रह नारायण सिंह, अनन्या, राजसी, वेदांश, मुस्कान सिंह, निलेश राज पांडे, अग्रिम, अनामिका, आस्था, उत्सव प्रताप सिंह, श्रेयांश, अनुष्का तिवारी, आकर्षिका, आरात्रिका, स्तुति, तुलसी, निर्मल, समृद्धि,आयांश, सिदरा इमाम, सादिया परवीन, केशर जेहरा जैदी आदि ने प्रशिक्षण लिया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...