Thursday, May 25, 2023

महाविद्यालयों की परीक्षा संचालन व्यवस्था का कुलपति ने किया गहन निरीक्षण


परीक्षा की शुचिता बनाए रखने को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने बृहस्पतिवार (25 मई) को विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा के परीक्षा केंद्रों का मूल्यांकन किया और परीक्षा की शुचिता बनाए रखने को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया। 

इस क्रम में कुलपति ने आज देवेंद्र पी. जी. कालेज, बेल्थरा रोड, फतेह बहादुर शिव शंकर सिंह पी.जी. कालेज ससना, बहादुरपुर, स्व0 केशव प्रसाद सिंह पी.जी. कालेज ससना, बहदुरा, कुबेर महाविद्यालय, हसनपुर-जजौली, भीमपुरा, और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चौधरी महाविद्यालय विशुनपुर, बलेसर, बलिया का औचक दौरा किया। आपने इन महाविद्यालयों की परीक्षा संचालन व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति ने सी.सी.टी.वी. संचालन व नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था को देखकर आवश्यक दिशा -निर्देश भी प्रदान किये। कुलपति के साथ उड़ाका दल के संयोजक डॉ. अजय कुमार पाण्डेय, डॉ. त्रिपुरारी ठाकुर, डॉ. मनोज कुमार एवं डॉ. संध्या की टीम थी।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...