Friday, May 26, 2023

धूमधाम से मनाया गया मां काली का 7वां स्थापना दिवस

भंडारे का भी किया गया आयोजन
बलिया। शहर के ददन नगर बेदुआ मे स्थित मां काली की मंदिर का 7वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आयोजक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने मंदिर पर आए हुए सारे अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। 

 अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज मां के मंदिर के स्थापना का सातवां स्थापना दिवस है। हम लोग हर साल की भांति इस साल भी भंडारे का आयोजन किए हैं जिसमें वार्ड के सभी लोग मां काली का प्रसाद ग्रहण करते हैं। हम लोगों का यह कार्य करने का मकसद है सनातन धर्म को जागरूक करना। क्योंकि लोग धर्म के प्रति पीछे जाते नजर आ रहे हैं। हम लोगों से निवेदन करेंगे कि आप लोग धर्म और समाज के लिए कुछ ना कुछ कीजिए। भंडारे में अशोक कुमार श्रीवास्तव, अंबुज कुमार श्रीवास्तव, मोनू, कन्हैया कुमार, सोनू गुप्ता, राहुल गुप्ता व दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

देवेश मनी त्रिपाठी ने स्वर वाद्य में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर बलिया का नाम किया रौशन

प्रयागराज के सेंट एंथोनी कान्वेंट गर्ल्स इंटर कालेज में हुआ राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन बलिया। समग्र शिक्षा (मा) उ.प्र....