Thursday, May 25, 2023

26वीं अन्तर जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता का हुआ उदघाटन

एएसपी बलिया दुर्गा प्रसाद तिवारी ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
बलिया। वाराणसी जोन की 26वीं अन्तर जनपदीय जूडो जिम्नास्टिक (महिला/ पुरुष) बूशु, ताइकान्डों, फेसिग, पिनाक सिलाट प्रतियोगिता का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट स्टेडियम में शुभारम्भ किया गया जिसका उद्घाटन दुर्गा प्रसाद तिवारी अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया के द्वारा किया गया।
 
इन प्रतियोगिताओ में वाराणसी जोन की 09 टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें उद्घाटन मैच जूडो प्रतियोगिता 60 किलोग्राम पुरुष वर्ग में भदोही के रोहित कुमार गोड़ व आजमगढ़ के अभिमन्यु शाह के बीच मुकाबला हुआ जिसमें जनपद भदोही के रोहित कुमार गोड़ ने अभिमन्यु साह आजमगढ़ को हराकर विजय रहे। इसी क्रम में 66 किलोग्राम वर्ग में रामनिवास यादव जनपद मिर्जापुर ने सुनील जनपद आजमगढ़ को हराकर विजय प्राप्त की। 52 किलोग्राम वर्ग में प्रीती मौर्या जनपद बलिया ने धनावती मिर्जापुर को हराकर विजय प्राप्त किया व 78 किलोग्राम वर्ग में प्रियंका पाण्डेय जनपद बलिया ने प्रतिमा मिश्रा जनपद आजमगढ़ को हराकर विजय प्राप्त की। 

प्रतियोगिता सुचारु रुप से संचालित कराने के लिए क्षेत्राधिकारी लाइन्स एस एन वैभव पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक बलिया सुभाष चन्द्र यादव व निर्णायक मंडल में शिववदन यादव, मारुति नन्दन राय, ह्रदय नारायण राय, शंकर प्रजापति, गोपाल सिंह यादव ने अपना पूर्ण योगदान दिया।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...