Thursday, April 27, 2023

बगैर लाइसेंस के मेडिकल दुकान चलाने की शिकायत पर हुई जांच


औषधि निरीक्षक ने की आवश्यक कागजातों की जांच
बलिया। बगैर लाइसेंस के मेडिकल की दुकान चलाने की लिखित शिकायत पर औषधि विभाग की टीम गुरुवार को मेडिकल की दुकान पर पहुंच गयी और कागजातों की जांच की।

शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी के यहाँ लिखित शिकायत में कहा कि मनियर के पिलुई चट्टी पर बगैर लाइसेंस के एक मेडिकल स्टोर के दुकान का संचालन हो रहा है। इस शिकायत पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद औषधि निरीक्षक सिधेश्वर शुक्ल और वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय पिलुई चट्टी पर स्थित खुशी मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और रजिस्ट्रेशन व अन्य कागजातों की जांच की।  जिसमे औषधि का लाइसेंस पाया गया। जो कमियां पाई गई उसकी जांच आख्या रिपोर्ट सहायक आयुक्त आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ को प्रेषित किया जा रहा है।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...