Thursday, April 27, 2023

बगैर लाइसेंस के मेडिकल दुकान चलाने की शिकायत पर हुई जांच


औषधि निरीक्षक ने की आवश्यक कागजातों की जांच
बलिया। बगैर लाइसेंस के मेडिकल की दुकान चलाने की लिखित शिकायत पर औषधि विभाग की टीम गुरुवार को मेडिकल की दुकान पर पहुंच गयी और कागजातों की जांच की।

शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी के यहाँ लिखित शिकायत में कहा कि मनियर के पिलुई चट्टी पर बगैर लाइसेंस के एक मेडिकल स्टोर के दुकान का संचालन हो रहा है। इस शिकायत पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद औषधि निरीक्षक सिधेश्वर शुक्ल और वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय पिलुई चट्टी पर स्थित खुशी मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और रजिस्ट्रेशन व अन्य कागजातों की जांच की।  जिसमे औषधि का लाइसेंस पाया गया। जो कमियां पाई गई उसकी जांच आख्या रिपोर्ट सहायक आयुक्त आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ को प्रेषित किया जा रहा है।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...