Sunday, April 30, 2023

दाना पानी अड्डा रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन


शहर के एन.सी.सी तिराहा के समीप स्थित है रेस्टोरेंट
बलिया। शहर के एन.सी.सी तिराहा के समीप दाना पानी अड्डा का पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया गया।

प्रो. अनुराग सिंह छोटू ने बताया कि हमारे यहाँ वेज व नान वेज जैसे अनेको प्रकार के पकवान मिलता है। आप एक बार आ कर सेवा का मौका दे। वही छोटे भाई ने सारे अतिथियो का स्वागत किया। इस दौरान आन्नद सिंह, वीरेन्द्र सिंह, नारायण सिंह, सजीव सिंह, मनोज सिंह व दर्जनो लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...