Saturday, April 29, 2023

निकाय चुनाव के लिए सपा ने बलिया में नियुक्त किए प्रभारी

पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील पाण्डेय को दो चुनाव क्षेत्रों में बनाया प्रभारी
बलिया। जिले की सभी नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों में हो रहे निकाय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। इसमें वरिष्ठ नेता सुशील कुमार पांडेय कान्हजी को अहम जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें बलिया नगर पालिका के साथ-साथ बांसडीह नगर पंचायत में भी चुनाव प्रभारी बनाया गया है। 
सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव द्वारा शनिवार को जारी की गई सूची के अनुसार बलिया नगर पालिका के लिए साथी रामजी गुप्ता, परवेज रोशन, सुशील कुमार पांडेय कान्हजी, राजेश गोंड, रविंद्र नाथ यादव, रामनाथ पटेल, विजयशंकर यादव मंगोलपारी व अनिल खरवार को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वहीं रसड़ा नगर पालिका के लिए विजयशंकर यादव, बीरबल राम, सुशीला राजभर, अमलेश चौहान, बदरुदुज्जा उर्फ बब्लू व श्रीभगवान उर्फ बंधू को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। बांसडीह नगर पंचायत के लिए श्रीभगवान वर्मा व सुशील कुमार पांडेय कान्हजी को प्रभारी बनाकर भेजा गया है। जबकि बेल्थरारोड के लिए इरफान, मतलूब अख्तर, शमशाद बांसपारी व राजनाथ यादव को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

 नगरा के लिए इरफान अहमद, रामगोविंद प्रजापति, इरशाद मास्टर, जयप्रकाश यादव व बब्बन यादव, चितबड़ागांव के लिए दिनेश यादव, कृष्णा प्रधान, राज साहनी व मंगल वर्मा, मनियर के लिए मो एजाज, रामशंकर यादव व अवधेश राजभर मास्टर, बैरिया के लिए रामेश्वर पासवान, अरविंद नाथ तिवारी, कालीचरण बिंद को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। जिलाध्यक्ष राजमंगल व निवर्तमान महासचिव राजन कन्नौजिया सभी चुनाव क्षेत्रों में पर्यवेक्षण करेंगे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...