Sunday, April 30, 2023

सभासद प्रत्याशी रवि सोनी ने भाजपा प्रत्याशी को दिया अपना समर्थन


शहर के वार्ड नंबर 9 से धर्म भारती है सभासद पद के लिए भाजपा प्रत्याशी 
बलिया। भाजपा कार्यकर्ता रवि सोनी वार्ड नंबर 14 अनुसूचित होने के चलते वार्ड नंबर 9 से सभासद पद हेतु भाजपा से टिकट ना मिलने के कारण निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा। 

वरिष्ठ समाजसेवी सर्राफा व्यापारी एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता घनश्याम दास जोहरी के प्रयास से रवि सोनी ने वार्ड नंबर 9 के भाजपा प्रत्याशी धर्म भारती को अपना समर्थन दिया।आज भाजपा चुनाव कार्यालय पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज व सदर विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह के उपस्थित में रवि सोनी ने समर्थन का घोषणा किया।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जरूरी है हेलमेट पर ब्लड ग्रुप लिखना

99 बार के रक्तदाता राजेश कुमार गुप्ता के इस पहल को सभी सराह रहे वाराणासी। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति के संस्थापक सचिव ए...