Friday, April 28, 2023

शहर का वार्ड नं.24 बनेगा आदर्श वार्ड


दूर-दूर से आए हुए व्यापारियों के लिए कराना है उचित व्यवस्था: लखन गुप्ता
बलिया। शहर के चमन सिंह बाग रोड वार्ड नंबर 24 से सभासद पद हेतु निर्दल महिला प्रत्याशी बिन्दु देवी माता राम लखन गुप्ता ने बताया कि हमारा वार्ड स्मार्ट वार्ड होगा।

कहा कि यदि हमारे वार्ड की जनता हमें चुनती है तो प्रत्येक गलियों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था, साथ ही हमारे वार्ड की सबसे बड़ी समस्या कूड़ा निस्तारण का है, इस पर भी हमारा विशेष ध्यान रहेगा। हमारे वार्ड में जितनी भी गरीब असहाय महिलाएं हैं शासन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, विधवा पेंशन ऐसे तमाम योजनाओं को उन तक पहुंचाने का मेरा प्राथमिकता रहेगा। वार्ड में सभी जर्जर तारों को ठीक कराना, चमन सिंह में आए हुए दूर-दूर से व्यापारियों को उचित बैठने की व्यवस्था और शौचालय की व्यवस्था कराना, शनिचरी मंदिर से चमन सिंह तिराहा तक नाली व सड़क का निर्माण कराना से तमाम कार्य मेरे द्वारा किए जाएंगे। 

इस दौरान अमरनाथ साहू, दुर्गा प्रसाद, अजय नाथ साहू, अशोक नाथ साहू, अरुण नाथ साहू, सरजू प्रसाद साहू, बबलू गुप्ता, बबलू जायसवाल, भृगु जी, पसपत, जनेश्वर बाबा व सैकड़ों लोगों ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...