Friday, March 24, 2023

हार्वेस्टर मशीन में फंसकर कटा युवक का हाथ

चिंताजनक स्थिति में रसड़ा अस्पताल से रेफर
रसड़ा (बलिया)। ब्लॉक क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव में शुक्रवार को  दोपहर में हार्वेस्टर मशीन से धान की कटाई कर रहा युवक का एक हाथ हार्वेस्टर मशीन में फंस गया।  हार्वेस्टर में फसकर हाथ कट गया और कटने से खून से लतपथ हो गया। आनन फानन मे युवक को रसड़ा अस्पताल लाया गया जहां से उसे चिंता जनक स्थिति में अन्यत्र रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार कामरान पुत्र इरफान (24) निवासी शाहजहांपुर हार्वेस्टर से धान की कटाई कर रहा था कि इसी बीच उसका एक हाथ मशीन में फंस गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते वह चिखने चिल्लाने लगा। कट जाने के वजह से अचेत हो गया जिसे अर्धचेता अवस्था में उसे रसड़ा अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया।
रिपोर्ट: लल्लन बागी

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...