Thursday, March 30, 2023

सोहर गीत एवं लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आज

श्रीराम जन्मोत्सव के तहत हो रहा आयोजन
बलिया। अयोध्या शोध संस्थान उ.प्र. द्वारा आयोजित श्रीराम जन्मोत्सव के तहत 30  मार्च दिन गुरुवार को प्रातः 8 बजे से दिव्य कलश यात्रा श्रीराम जानकी मंदिर छोटी मठिया कदम चौराहा से प्रारंभ होकर भृगु मंदिर और पुनः छोटी मठिया जायेगी।

उक्त जानकारी देते हुए इतिहासकार शिव कुमार सिंह कौशिकेय ने बताया कि मध्याह्न 12 बजे श्रीराम जन्म के उपरान्त पारम्परिक सोहर गीत एवं लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जरूरी है हेलमेट पर ब्लड ग्रुप लिखना

99 बार के रक्तदाता राजेश कुमार गुप्ता के इस पहल को सभी सराह रहे वाराणासी। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति के संस्थापक सचिव ए...