Friday, March 31, 2023

अधिसूचना जारी होने पर नकुल चौबे ने सरकार को दिया धन्यवाद


कहा: मौका मिले तो स्वच्छ और सुंदर बलिया का करूँगा निर्माण
बलिया। नगर निकाय चुनाव नगर पंचायत की अधिसूचना जारी होने पर भाजपा नेता नकुल चौबे ने सरकार को धन्यवाद अर्पित किया कि उन्होंने बलिया नगरपालिका सीट को सामान्य कर सबको लड़ने का हक दिया। जिससे कि भाजपा, सपा, कांग्रेस व अन्य पार्टियों में काफी खुशी की माहौल देखने को मिल रही है।

श्री चौबे ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी हमे प्रत्याशी बनाती है तो हम बलिया नगर पालिका क्षेत्र को एक विशेष और स्वच्छ और सुंदर बलिया का निर्माण करूंगा। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नीतियों को जन जन तक पहुँचाऊगा।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जरूरी है हेलमेट पर ब्लड ग्रुप लिखना

99 बार के रक्तदाता राजेश कुमार गुप्ता के इस पहल को सभी सराह रहे वाराणासी। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति के संस्थापक सचिव ए...