वीरता के प्रतिमूर्ति थे भगत सिंह: रविंद्र यादव
रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के सब्बलपुर सिलहटा स्थित नागाजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान बच्चों द्वारा गगनभेदी नारा लगाकर उनकी शहादत को याद किया।
प्रभात फेरी सिधागर घाट बैरियर होते हुए नागा बाबा कुटिया पर जाकर गोष्ठी के बाद संपन्न हुई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए सहायक अध्यापक रविंद्र यादव ने कहा कि शहीद भगत सिंह क्रांतिकारियों में सबसे बुद्धिजीवी तथा वीरता के प्रतिमूर्ति थे। न्यायालय मे उनका दार्शनिक वक्तव्य राष्ट्र के प्रति उनकी गहरी सोच थी। उन्होंने कहा कि उनके विचारों के अनुरूप सामाजिक व्यवस्था की आवश्यकता है और उनके आदर्शों पर चल कर ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकेगी। इस मौके पर प्रधानाचार्य मोहन राम, रणविजय यादव, रामायण पांडेय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: लल्लन बागी
No comments:
Post a Comment