Tuesday, February 28, 2023

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

सूर्योदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में लगा शिविर
बलिया। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन शहर के बहेरी में स्थित सूर्योदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया जिसमें बड़ी तादाद में ग्रामीणों ने निःशुल्क जांच का लाभ लिया। 
कैंप का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयुक्त सचिव मोहम्मद शमीम खान ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि यह योजना सरकार द्वारा नि:शुल्क चलाई जा रही है, ऐसी योजनाएं सराहनीय है। गरीब, कमजोर, मरीज की सेवा करना सच्चा धर्म है। इसमें सहयोग करने वाली संस्थाएं और व्यक्तियों को मैं धन्यवाद देता हूं। इस तरह का कार्यक्रम निरंतर चलते रहना चाहिए।      

इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, पूर्वांचल के सचिव कालिका प्रसाद, जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम, सरदार राजू सिंह, परमात्मानंद सिंह, दीपक श्रीवास्तव, राम कुमार राजभर, छोटन राजभर, त्रिभुवन राम, महमूद खान, सनाउल्लाह खान, नियाज अहमद, महबूब आलम इत्यादि लोग मौजूद रहे। आए हुए सभी अतिथियों और आगंतुकों के प्रति आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य राम जी पांडेय ने किया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...