Tuesday, February 28, 2023

ओम साई डेंटल क्लिनिक की दूसरी शाखा सहतवार में हुई शुरू

डा. संतोष कुमार ने फीता काटकर किया डेंटल क्लिनिक का शुभारंभ
बलिया। जनपद के नगर पंचायत सहतवार स्थित बद्रीनाथ सिंह चौराहा निकट ओम साई डेंटल क्लिनिक की दूसरी शाखा का शुभारंभ 'मुख्य अतिथि अपूर्वा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. संतोष कुमार ने फीता काटकर किया।
 इस दौरान डा. रविषेक कुमार सिंह ने बताया की ओम साई डेंटल क्लिनिक की मुख्य शाखा सदर कोतवाली के सामने स्थित है जहा ग्रामीण इलाको के लोग अपना उपचार कराने हेतु लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। इसको देखते हुए ओम साई डेंटल क्लिनिक की दूसरी शाखा का सुभारंभ सहतवार में किया गया। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने ही क्षेत्र में आधुनिक मशीनों के द्वारा उपचार करा सकते है। साथ ही कहा कि दांत हमारे जीवन में अनमोल है जिसके बिना जीवन असंभव है। दांत के बचाव हेतु लोगो को केमिकल रहित दंतमंजन का प्रयोग करना चाहिए। तभी दांतो को लंबे समय तक बरकरार रखा जा सकता है।

 इस अवसर पर डा. पल्लवी सिंह, सुरेंद्र सिंह मैनेजर, गजेंद्र सिंह भूपेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान स्मृति सिंह, भानु प्रकाश सिंह पुर, गायघाट के पूर्व प्रधान विजय प्रताप सिंह, शांत स्वरूप सिंह उर्फ गुड्डू के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जरूरी है हेलमेट पर ब्लड ग्रुप लिखना

99 बार के रक्तदाता राजेश कुमार गुप्ता के इस पहल को सभी सराह रहे वाराणासी। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति के संस्थापक सचिव ए...