Sunday, February 26, 2023

बच्चो को दिया गया योग का प्रशिक्षण


सर्व धर्म समाज, शिवपुर यूनिट के निर्देशन में सिखाया गया पेंसिल से ड्रॉइंग बनाना
पटना। सर्व धर्म समाज, शिवपुर यूनिट द्वारा 26 फरवरी दिन रविवार को बच्चो की दुनिया कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों के बीच योग प्रशिक्षण का ट्रेनिंग पीहू और करीना द्वारा दिया गया।
इस दौरान बच्चो को बताया गया कि पूर्ण स्वस्थ और हम रोग के शिकार ना हो इसका एक सरल तरीका योग हैं। इसके बाद सर्व धर्म समाज, शिवपुर यूनिट की प्रभारी शुबी चंद द्वारा सभी बच्चें के बीच सर्व धर्म प्रार्थना कर सुब्बाराव भाईजी के विचार सर्व धर्म सम भाव का बीज डाला गया। फिर सभी बच्चों के बीच राष्ट्रीय युवा योजना के युवा साथी शांभवी आनंद द्वारा सामूहिक खेल के माध्यम से मछली पकड़, कितने भाई कितने आदि खेल खिलाया गया। फिर सभी बच्चों के बीच श्रीमती शुबी चंद के द्वारा पेन्सिल से ड्राइंग बनाना बच्चों को सिखाया गया। अंत में सभी बच्चें हम बच्चें हिंदुस्तान गीत गा कर सभा समाप्ति की गई। 

इस कार्यक्रम में नमन, आलिया, सलोनी, विशु, अनमोल, मो सलीम, मो मिराज, उत्तम, ख़ुशी, प्रिया आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...