Tuesday, February 28, 2023

सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग का सौपा ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक से मिला अधिकार सेना बलिया का प्रतिनिधिमंडल
बलिया। अधिकार सेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेल वाराणसी की बलिया यात्रा पर सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर उनसे मिलकर व्यापक जनहित में तमाम ट्रेनों को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन रुकवाने व हेवतपुर करमानपुर के सामने अंडरपास बनवाने की मांग की।

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि सुरेमनपुर में ट्रेनों को रोके जाने के लिए नितांत आवश्यकता है। इसी प्रकार हैवतपुर करमानपुर के सामने अंडरपास बनवाने पर क्रासिंग न रहने के चलते एक बड़ी आबादी रोजाना जान जोखिम में डालकर आने जाने को विवश है। मंडल रेल प्रबंधक ने इन बिंदुओं पर समुचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में बलिया लोकसभा प्रभारी विनोद सिंह, बैरिया विधानसभा अध्यक्ष नित्यानंद सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम भारती, चंद्रकांत सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...