Monday, January 23, 2023

मानव श्रृंखला बना यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

सड़क सुरक्षा माह अन्तर्गत नेताजी के जयंती पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
बलिया। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर सोमवार को पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों के साथ शहर से लेकर सुखपुरा थाना क्षेत्र तक मानव श्रृंखला बनाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जंयती के अवसर पर सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत स्कूली छात्रों व पुलिस द्वारा मानव श्रृखला बनाकर एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलाने का जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद शहर क्षेत्र में पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगणों, विभिन्न कालेज के छात्र-छात्राओं व आमजन के साथ मानव श्रृंखला का निर्माण करते हुए यातायात सुरक्षा माह, यातायात जागरूकता सम्बन्धित शपथ लेते हुए यातायात सम्बन्धी नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक कर नियमों को पालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी। यह भी बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सकती है। वाहन पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाने, निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन को प्रयोग कदापि न करने, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने हेतु प्रोत्साहित न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, शीत ऋतु में पड़नें वाले कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों में रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगाने तथा अन्य लोगों को भी इनका पालन करने हेतु प्रोत्साहित करने की अपील भी की गई।

 इस दौरान यातायात क्षेत्राधिकारी मो. फहीम कुरैशी व प्रभारी निरीक्षक यातायात राकेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...