दीप प्रज्वलन कर किया बसंत पर्व समारोह का शुभारंभ
बलिया। बसंत पंचमी के पावन पर्व व गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ गुरुवार को नगर मजिस्ट्रेट डॉ सुरेश कुमार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस मौके पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में गायत्री परिजनों ने बड़ी श्रद्धा उल्लास के साथ आहूतियां समर्पित की।
बसंत पर्व समारोह का शुभारंभ सिटी मजिस्ट्रेट डॉ सुरेश कुमार ने दीप प्रज्वलन एवं देव पूजन बसंत पर्व पूजन कर किया। इसके पश्चात एलईडी स्क्रीन पर डां चिन्मय पंड्या भाई साहब का गायत्री शक्तिपीठ के उद्देश्य एवं बसंत पर्व के पावन पर्व पर वीडियो संदेश सुनाया गया।गायत्री शक्तिपीठ पर एक वर्षीय महापुरश्चरण सामूहिक अखंड जप प्रारंभ किया गया। जिसमें 17 ब्लॉक व 25 वार्ड का निर्धारित तारीख की घोषणा विजेंद्र नाथ चौबे जी ने किया, जो सायं 4:00 बजे जप टोली आएगी और दूसरे दिन शाम 4:00 बजे टोली का विदाई होगा।
जन्म शताब्दी वर्ष 2026 तक ग्रामे ग्रामे यज्ञ- गृहे गृहे देव स्थापना कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के 950 ग्राम सभा में प्रशिक्षित 30 टोली के माध्यम से दो दिवसीय कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार रविवार को कराने का संकल्प लिया गया।
युग तीर्थ यात्रा में अग्रदूत भाई बहन एवं प्रशिक्षित टोली के सदस्यों के साथ 11 फरवरी से गायत्री शक्तिपीठ से अयोध्या, नेमीशरण, आवल खेड़ा गुरु ग्राम, मथुरा तपोभूमि एवं शांतिकुंज हरिद्वार पर महाशिवरात्रि पर्व 18 फरवरी को संकल्प लेकर बलिया लौट ग्रामे ग्रामे यज्ञ गृहे गृहे देव स्थापना कार्यक्रम को पूर्ण करने का संकल्प गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख विजेंद्र नाथ चौबे जी ने कराया। शांति पाठ के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ समारोह संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment