Thursday, January 26, 2023

बलिया: नदी किनारे मछली मारने गये लोगों पर तेदुआ का हमला

वन विभाग एवं पुलिस टीम का संयुक्त रूप से खोज जारी
चिलकहर (बलिया)। गोपालपुर भदपा के बीच में स्थित लकडा नदी के किनारे मछली मारने गये लोगों पर तेदुआ जैसा जानवर द्वारा हमला कर दिया गया है जिसमें एक आदमी घायल हो गया है। क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार हजौली गांव के सुभाष चंद्र पुत्र राधा राम अपने साथियों के साथ लगभग 2-3 बजे दिन में नदी में मछली पकड़ने गये थे जिन पर घात लगाकर झांकियों में बैठा तेदुआ से मिलता जुलता कोई खुखार जंगली जानवर अचानक हमला बोल दिया जिससे सुभाष चंद्र राम घायल हो गया है।

क्षेत्र में तेदुआ के सूचना मिलने पर वन विभाग एवं गडवार पुलिस दल की संयुक्त टीम नदी किनारे चक्रमण कर रही है। अभी भी हमला करने वाले का पता नहीं लगा है वन विभाग की टीम उसी क्षेत्र में कैम्प डाली है।
रिपोर्ट: गोपीनाथ चौबे

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...