Thursday, January 26, 2023

शहीद स्मारकों, शिक्षा संस्थानों, पंचायत भवन एवं अमृत सरोवर पर फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

गोपालपुर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
चिलकहर (बलिया)। भारत के 74 वें गणतंत्र दिवस पर वृहस्पतिवार को शहीद पार्क गोपालपुर के प्रांगण स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान श्रीमती सुमन पाण्डेय द्वारा प्रतिनिधि विन्देश्वरी पाण्डेय "सोनू, धनंजय चौबे अधिवक्ता, समाजसेवी श्रीमती शशि चौबे एवं ग्रामीणो के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
 गणतंत्र दिवस पर अमृत सरोवर पर झण्डा फहराने में व्यवधान पैदा करने का प्रयास की बात भी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कही गई। प्रधान प्रतिनिधि विन्देश्वरी पाण्डेय "सोनू" पूर्व ग्राम प्रधान डां ब्रज भूषण चौबे, धनंजय चौबे अधिवक्ता, समाज सेविका श्रीमती शशि चौबे, प्रवीण कुमार चौबे, डॉ पवन कुमार चौबे, निखिल कुमार चौबे, श्रीमती सुलोचना दीपक पंचायत सहायक, नन्द राम रोजगार सेवक, राजेन्द्र कुमार एवं दिनेश्वर चौहान, प्रा0 उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक,
 दुर्गेश ठाकुर आदि ग्रामीणो द्वारा महान क्रांतिकारी शहीद चन्द्रशेखर आजाद शहीदे आजम भगत सिंह, नेता जी सुभाष चंद्र बोस, डां भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा एवं डां मुखर्जी स्मृति प्रकाश स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर  नमन किया गया।
रिपोर्ट: गोपीनाथ चौबे

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...