Friday, January 27, 2023

व्यापारी नेता अरविंद गांधी ने कृषि मंडी समिति बलेऊर में किया झंडातोलन

सहतवार (बलिया)। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कृषि मंडी समिति, बलेऊर में गुरुवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने झंडा तोलन किया। 

इस अवसर पर मंडी के अध्यक्ष विजय तुरैहा, सुरेश तुरैहा, राजेश तुरैहा, भगवानदास मझवार, राजकुमार तुरैहा, लक्ष्मण तुरैहा, भरत तुरैहा, कन्हैया तुरैहा,अशोक तुरैहा, मनोज वर्मा, गप्पू गुप्ता आदि बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...