Wednesday, January 25, 2023

सतीश चंद्र कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली


चंद्रशेखर विवि के शिक्षा संकाय अध्यक्ष डॉ देवेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखा किया रैली को रवाना 
बलिया। सतीश चंद्र कॉलेज बलिया के प्राचार्य डॉ बैकुंठ नाथ पांडेय के निर्देशन में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं और रोवर्स/रेंजर्स तथा छात्र-छात्राओ को अपने देश की‌ लोक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण मतदान की गरिमा को बनाए रखने एवं अक्षुण्ण बनाए रखने के लि शपथ दिलाई गयी। मतदाता जागरूकता रैली को कॉलेज के प्राचार्य एवं जननायक चंद्रशेखर विश्व विद्यालय शिक्षा संकाय के संकाय अध्यक्ष डॉ देवेंद्र सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली सतीश चंद्र कॉलेज बलिया के रसायन शास्त्र विभाग के कैंपस से प्रारंभ होकर कालेज चौराहा, शहीद भगत सिंह नया चौक चौराहा, जापलिनगंज पुलिस चौकी भृगु आश्रम, संत रविदास मंदिर होते हुए कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग के कैंपस में समाप्त हुई।

इस रैली में गणित विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नेहा रानी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अंजली श्रीवास्तव, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. वैभव रंजन, सैन्य विज्ञान विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज सिंह यादव, अंग्रेजी विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रजनीश गुप्ता, अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आलोक सिंह, दर्शन शास्त्र विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कृष्ण कुमार साहू, रसायन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ.अवनीश राय, डॉ.त्रिवेद्र कुमार, समाज शास्त्र विभाग से डॉ. सुनील कुमार यादव, डाॅ. दशरथ कुमार चौहान तथा रसायन शास्त्र की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.माला कुमारी (रेंजर्स प्रभारी), भूगोल विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. बृजेश त्रिपाठी (रोवर्स  प्रभारी) तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीण पायलट मौजूद थे।
रिपोर्ट: अंजनी कुमार मिश्रा

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...