Thursday, January 26, 2023

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड पर किया गया ध्वाजारोहण


 
प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर पुलिस के 23 लोगों को किया गया सम्मानित 
बलिया। 74वें “गणतंत्र दिवस” के शुभ अवसर गुरुवार को मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर एवं अन्य अधि0/कर्म0गण  की उपस्थिति में पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गयी व परेड का निरीक्षण किया गया तथा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु शपथ दिलायी गयी। 
इस अवसर पर मंत्री जी द्वारा जनपद बलिया पुलिस के कुल 23 लोगों को (गृह मंत्रालय भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा अति उत्कृष्ट/ उत्कृष्ट सेवा पदक)  प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुलिस परेड ग्राउण्ड में बलिया पुलिस के साइबर सेल, यातायात पुलिस व डायल 112 द्वारा स्टाल लगाकर पम्पलेट आदि वितरित कर लोगो को जागरूक किया गया। पुलिस परेड ग्राउण्ड में विभिन्न स्कूली छात्र/ छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिनके उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

इस अवसर  पर मा0 न्यायालय के अधिकारी/कर्म0गण, समस्त क्षेत्राधिकारी तथा पुलिस व प्रशासन के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ-साथ स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...