Saturday, January 28, 2023

जनपद के 30 प्रशिक्षित टोली द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम

ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता गोष्ठी, एक घंटा सामूहिक जप व पूर्णाहुति के कार्यक्रम निर्धारित
बलिया। गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया  द्वारा जन्म शताब्दी वर्ष 2026 तक जनपद बलिया 950 ग्राम सभा में ग्रामे ग्रामे यज्ञ- गृहे गृहे देव स्थापना कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के 30 प्रशिक्षित टोली द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार - रविवार को आयोजित किया गया है।

 जिसके प्रथम दिन- ग्राम तीर्थ परिक्रमा, सायंकाल - दीप महायज्ञ तथा द्वितीय दिन-- गायत्री महायज्ञ, संस्कार, एवं कम से कम 24 घरों में देवस्थापना- गंगा जली एवं युग साहित्य के स्थापना का कार्य होगा। दिनांक- 18- 19 मार्च 2023 से यह कार्यक्रम प्रारंभ होगा। 

एक वर्षीय महा पुरश्चरण 24 घंटा सामूहिक अखंड जप युग तीर्थ के रूप में विकसित गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया में 17 ब्लॉक 25 वार्ड अपने निर्धारित तारीख को शाम 4:00 बजे से अगले दिन शाम 4:00 बजे तक जप टोली द्वारा सुनिश्चित किया गया है। युग तीर्थ यात्रा- 11 फरवरी से प्रारंभ- गायत्री शक्तिपीठ बलिया से अयोध्या, नेमीशरण, आवल खेड़ा गुरुग्राम, तपोभूमि मथुरा, शांतिकुंज हरिद्वार 18 फरवरी महाशिवरात्रि का स्नान पर्व पूजन, जनपद के अभियान को पूर्ण बनाने हेतु सजल श्रद्धा प्रखर प्रज्ञा से आशीर्वाद व संकल्प लेकर बलिया के लिए प्रस्थान करेगी।

उक्त जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख
विजेंद्र नाथ चौबे ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में सुनिश्चित भागीदारी करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता गोष्ठी, एक घंटा सामूहिक जप और एक घंटे की गोष्ठी पूर्णाहुति के कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

ब्लॉक- दुबहर दिनांक 28 जनवरी दिन शनिवार समय 9 बजे से 11 बजे तक।

ब्लॉक बेलहरी दिनांक 28 जनवरी दिन शनिवार समय 11:00 से 1:00 तक।

*ब्लॉक* बैरिया *दिनांक* 28 जनवरी *दिन* शनिवार *समय* 1:00 से 3:00 तक

*ब्लॉक* मुरली छपरा *दिनांक* 28 जनवरी *दिन* शनिवार *समय* 3:00 से 5:00 तक

*ब्लॉक* गढ़वार *दिनांक* 29 जनवरी *दिन* रविवार *समय* 9:00 से 11:00 तक।

*ब्लॉक* नगरा *दिनांक* 29 जनवरी *दिन* *रविवार* *समय* 11:00 से 1:00 तक।

*ब्लॉक* बेल्थरा *दिनांक* 29 जनवरी *दिन* रविवार *समय* 1:00 से 3:00 तक

*ब्लॉक* नवानगर व मनियर *दिनांक* 29 जनवरी *दिन* रविवार *समय* 3:00 से 5:00 तक।

*ब्लॉक* बेरुवारबारी *दिनांक* 30 जनवरी *दिन* सोमवार *समय* 9:00 से 11:00 तक।

*ब्लॉक* पन्दह *दिनांक* 30 जनवरी *दिन* सोमवार *समय* 11:00 से 1:00 तक।

*ब्लॉक* बांसडीह *दिनांक* 30 जनवरी *दिन* सोमवार *समय* 1:00 से 3:00 तक।

*ब्लॉक* रेवती *दिनांक* 30 जनवरी *दिन* सोमवार *समय* 3:00 से 5:00 तक।

*ब्लॉक* हनुमानगंज *दिनांक* 31 जनवरी *दिन* मंगलवार *समय* 9:00 से 11:00 तक।

*ब्लॉक* सोहांव दिनांक* 31 जनवरी *दिन* मंगलवार *समय* 11 बजे से 1:00 बजे तक।

*ब्लॉक* चिलकहर *दिनांक* 31 जनवरी *दिन* मंगलवार *समय* 1:00 से 3:00 तक।

ब्लॉक रसड़ा दिनांक  31 जनवरी दिन मंगलवार समय 3:00 से 5:00 तक।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...