Wednesday, January 25, 2023

डॉ. प्रवीण तोगड़िया का आगमन 30 जनवरी को


विचार गोष्ठी सहित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे सम्मिलित
बलिया। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक बुधवार को एलआईसी रोड स्थित हिन्दू केंद्र में हुई। यह बैठक में राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष प्रदीप रस्तोगी के अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में बताया गया है कि आगामी 30 जनवरी टाउन हॉल बापू भवन में संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया का प्रवास होने जा रहा है। इसके साथ ही आगे का कार्यक्रम भी प्रायोजित है। संबंधित कार्यक्रम की रूप रेखा, व्यवस्था सहित अन्य विषयों को लेकर संभाग, जिला, नगर, ब्लाक व ग्रामों में लगातार कार्यकारिणों की बैठक की जा रही है। आयोजित बैठक का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष बबलू पटना, महामंत्री रजनीश पांडेय व जिला उपाध्यक्ष चंदन मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। महामंत्री अरविंद ठाकुर सभी का आभार जताया। मंच का संचालन सौरव मिश्रा ने किया। 

इस मौके पर विशाल पांडेय, अभिषेक गुप्ता, रंजीत गुप्ता, मनोज तिवारी, राहुल सिंह टाइगर, अवधेश चौबे, संदीप गुप्ता, अभिषेक पांडे, विक्रांत सिंह, रजनीश पाठक, विष्णु कांत मिश्रा, राम प्रकाश जायसवाल, राजीव कमल, विजय, सुधीर गुप्ता, पंकज कुमार गुप्ता, सत्येंद्र गिरी, पंकज सिंह, ओम प्रकाश खरवार, लक्ष्मण प्रसाद, उपेंद्र लड्डू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...