Thursday, December 29, 2022

आठ किलो प्लास्टिक जब्त कर वसूला गया छः हजार रुपए जुर्माना

नपं क्षेत्र में चलाया गया प्लास्टिक मुक्त अभियान
चितबड़ागांव (बलिया)। जनपद में शासन के मंशा अनुरूप जिलाधिकारी बलिया सौम्या अग्रवाल के निर्देश के क्रम में अधिशासी अधिकारी आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव अनिल कुमार ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया जिसमे आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव के अंतर्गत विभिन्न दुकानों पर जांच किया गया।

जांचोपरान्त मौके पर आठ किलो प्लास्टिक जब्त कर छः हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने सभी दुकानदारों से अपील किया कि प्लास्टिक मुक्त नगर बनाने के लिए कपड़े एवं कागज से बने थैलों का प्रयोग करे जिससे हमारा नगर स्वच्छ और सुंदर बन सके। साथ ही बताया कि नगर पंचायत में ठंड को मद्देनजर रखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव का व्यवस्था किया गया जिससे लोगो को ठंड में राहत मिल सके।

इस दौरान रवीश कुमार शर्मा बड़े बाबू/ टैक्स कलेक्टर के साथ थाना प्रभारी चितबड़ागांव आर एस नागर अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव में प्लास्टिक मुक्त अभियान में अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के साथ थाना प्रभारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...